नई दिल्ली:डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई, जो महावीर एनक्लेव पार्ट वन का रहने वाला है. डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका जिला पुलिस लगातार घोषित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की मुहिम चला रही है.
डाबड़ी पुलिस ने पकड़ा चार साल से फरार घोषित अपराधी - दिल्ली डाबड़ी घोषित अपराधी को गिरफ्तार
पुलिस टीम ने महावीर एंक्लेव पार्ट वन में ट्रैप लगाकर एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी को 23 अगस्त 2017 को द्वारका कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था.
इसी कड़ी में डाबड़ी पुलिस को इस बदमाश के बारे में इंफॉर्मेशन मिली. फिर डाबड़ी थाना एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में हेड कांस्टेबल देशराज और कॉन्स्टेबल धान सिंह की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-व्यापारी संगठनों के भारत व्यापार बंद को ट्रांसपोर्टरों ने नकारा, कहा- नहीं करेंगे काम बंद
पुलिस को एक मामले में इसकी तलाश थी लेकिन जब यह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो 23 अगस्त 2017 को द्वारका कोर्ट द्वारा इसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद अब पुलिस इसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.