नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण के बीच लगातार बढ़ते लॉकडाउन के दौर में लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है. राजधानी में लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग (Cycling) पर जोर दे रहे हैं. दिल्ली के ग्रेटर कैलाश (Greater Kailash) के एम ब्लॉक में हर दिन लोगों को साइकिलिंग करते हुए देखा जा सकता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एम ब्लॉक (M-Block) मार्केट के प्रधान राजेंद्र शारदा कहते हैं कि कोरोनाकाल में लोग अपने घर पर बैठे-बैठे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और अपनी इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर गंभीर हुए हैं जिसके बाद साइकिलिंग का आनंद उठा रहे हैं.