दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Police Week: कुतुब मीनार से हौज खास तक निकाली गई साइकिल रैली - 76th Raising Day of Delhi Police

16 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने अपना 76वां स्थापना दिवस मनाया था. इस मौके पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 16 से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को कुतुब मीनार से हौज खास तक साइकिल रैली निकाली गई है.

delhi police
delhi police

By

Published : Feb 19, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:36 AM IST

कुतुब मीनार से हौज खास तक निकाली गई साइकिल रैली.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपने 76वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 16 फरवरी से 22 फरवरी तक देश की राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जिलों के थाने की पुलिस "दिल्ली पुलिस सप्ताह" के रूप में मना रही है. पब्लिक और पुलिस के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए किस तरह से लोगों में पुलिस को लेकर एक अलग धारणा बनी रहती है, उसको खत्म करना है, लोगों के साथ मिलकर काम करना है, दिल्ली के कुतुब मीनार से हौज खास साउथ डीसीपी ऑफिस तक एक बाइक और साइकिल रैली निकाली गई है.

इस रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूल की छात्राएं, महिलाएं शामिल हुईं. करीब 2 किलोमीटर की यह बाइक रैली निकाली गई, जिसमें साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी, एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने भी साइकिल चलाई. वहीं, इस साइकिल को हरी झंडी भारत की एथलीट रहीं सुनीता गोदारा ने दिखाई.

साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस 16 फरवरी से 22 फरवरी तक मनाया जा रहा है. इसी के उपलक्ष्य में पूरे 1 हफ्ते तक दिल्ली पुलिस सत्ता हम लोग मना रहे हैं. अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज अलग-अलग जिलों और थानों में की जा रही है. पब्लिक अवेयरनेस पब्लिक से कैसे कनेक्ट करना है कैसे आम जनता की सुनी जाए तमाम तरह की अलग-अलग एक्टिविटीज दिल्ली पुलिस कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को कुतुबमीनार से हौज खास डीसीपी ऑफिस तक करीब 2 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बाइकर्स भी शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में महिलाएं स्कूल की छात्राएं भी इस रैली में शामिल हैं. इस साइकिल रैली का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना पुलिस और पब्लिक के बीच आपसी तालमेल की स्थिति पैदा करना है.

कुतुब मीनार से हौज खास तक निकाली गई साइकिल रैली में साउथ दिल्ली डीसीपी चंदन चौधरी एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान, एसीपी मनु हिमांशु, एसीपी रामसुंदर, एसीपी विनोद नारंग के साथ दक्षिणी दिल्ली जिला के कई थाने के एसएचओ, पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी शामिल हुए और ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी इस रैली में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में "ELECRAMA 2023" का शुभारंभ

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details