नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को एम्स को प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एम्स ऑफिसर्स एसोसिएशन ने साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवासन, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह और महासचिव अमित कुमार सहित करीब 250 प्रतिभागी शामिल हुए.
रैली की शुरुआत एम्स के डायरेक्टर एम. श्रीनिवासन ने फ्लैगऑफ कर के किया. साइकिल रैली ने एम्स परिसर में करीब 3 किलोमीटर की दूरी तय की. इस रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि प्लास्टिक हमारे जीवन को कई तरह से प्रभावित कर रहा है. इसलिए एम्स परिसर को प्लाटिक मुक्त बनाने में अपना योगदान दें.
वहीं, ऑफिसर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विजय सिंह ने कहा कि एम्स को प्लास्टिक मुक्त बनाना हमारे डायरेक्टर का विजन रहा है. इसी को लेकर आज साइकिल रैली का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे.