दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cycle in Aiims : डॉक्टर और स्टाफ एम्स कैंपस में चलाएंगे साइकिल, अस्पताल में लॉन्च किया ऐप - ऐप आधारित साइकिल सुविधा

दिल्ली एम्स ने एक निजी संस्था के साथ मिलकर ऐप आधारित साइकिल सुविधा देने के लिए एक योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत एम्स में पांच जगहों से यह सुविधा मिलेगी. एम्स को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

delhi news
एम्स कैंपस में साइकिल की सुविधा

By

Published : Apr 15, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 2:29 PM IST

डॉक्टर और स्टाफ एम्स कैंपस में चलाएंगे साइकिल

नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स अस्पताल ने एक सराहनीय कदम उठाया है. पर्यावरण को बचाने के लिए और एम्स को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब यहां के डॉक्टर और स्टाफ के लोग साइकिल का इस्तेमाल करेंगे. अस्पताल ने एक ऐप लॉन्च किया है. जिससे एम्स के डॉक्टर ऐप को डाउनलोड करने के बाद फ्री साइकिल से कैंपस के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.

यह तस्वीर एम्स अस्पताल की है, जहां पर एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास और तमाम डॉक्टरों ने साइकिल की सवारी की. अब आने वाले दिनों में डॉक्टर और स्टाफ साइकिल से ही एम्स के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे. एम्स के अंदर जिस तरह से रोजाना हजारों की तादाद में मरीज आते हैं. जिस तरीके से वह वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, उससे एम्स में प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है. एम्स के अंदर गाड़ियों को पार्किंग करने के बाद फ्री साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान तक डॉक्टर और स्टाफ जा सकेंगे. वहीं भविष्य में एम्स के अंदर जो मरीज के रिश्तेदार आएंगे वह भी साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें :घर खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी के आवास में हुए शिफ्ट

बता दें कि एम्स के अंदर यह 444 साइकिलें एक कंपनी द्वारा दी गई हैं. कंपनी की तरफ से कहा गया कि भविष्य में एम्स के तमाम अस्पतालों में साइकिल प्रदान करेंगे. साइकिल चलाने से पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है. साथ ही अनेक बीमारियों से भी बचा जा सकता है. साइकिल चलाना और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं. साइकिल चलाने से बीमारियों पर खर्च कम होगा. साइकिल चलाने से बॉडी की तमाम मसल्स हेल्दी और मजबूत हो जाती हैं. ब्रेन पॉवर एक्टिव होता है. आधे घंटे साइकिल चलाने से व्यक्ति में इतना कैलोरी नष्ट करता है कि उसका एक्ट्रा फैट कम हो जाता है.

Last Updated : Apr 15, 2023, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details