नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स अस्पताल ने एक सराहनीय कदम उठाया है. पर्यावरण को बचाने के लिए और एम्स को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब यहां के डॉक्टर और स्टाफ के लोग साइकिल का इस्तेमाल करेंगे. अस्पताल ने एक ऐप लॉन्च किया है. जिससे एम्स के डॉक्टर ऐप को डाउनलोड करने के बाद फ्री साइकिल से कैंपस के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जा सकेंगे.
यह तस्वीर एम्स अस्पताल की है, जहां पर एम्स के डायरेक्टर एम श्रीनिवास और तमाम डॉक्टरों ने साइकिल की सवारी की. अब आने वाले दिनों में डॉक्टर और स्टाफ साइकिल से ही एम्स के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाएंगे. एम्स के अंदर जिस तरह से रोजाना हजारों की तादाद में मरीज आते हैं. जिस तरीके से वह वाहनों का इस्तेमाल करते हैं, उससे एम्स में प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है. एम्स के अंदर गाड़ियों को पार्किंग करने के बाद फ्री साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान तक डॉक्टर और स्टाफ जा सकेंगे. वहीं भविष्य में एम्स के अंदर जो मरीज के रिश्तेदार आएंगे वह भी साइकिल से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकेंगे.