दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो पत्नियों का खर्चा चलाने के लिए करने लगा ठगी, आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी दो पत्नियों का खर्चा चलाने के लिए लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी अब तक 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है. जिस कंपनी में वह पहले काम करता था, उससे करीब 15000 लोगों का डाटा चोरी कर चुका है. उसी कंपनी का नाम लेकर वह लोगों से धोखाधड़ी करता था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Jan 23, 2023, 7:44 AM IST

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के साइबर पुलिस ने अपनी पुरानी कंपनी से लोगों का डाटा चुराकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक पांच सौ लोगों से ऑनलाइन ठगी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप कुमार शर्मा के रूप में की गई है. आरोपी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद में रहता था. आरोपी के कब्जे से 10 बैंक खाते 6 सिम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि एक निजी कंपनी टोलेक्सो ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने अपना व्यापार वेब-पोर्टल के माध्यम से करती है. कंपनी देश में औद्योगिक वस्तुओं के विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक ऑनलाइन वेब आधारित मंच प्रदान करती है. दिलीप कुमार शर्मा नाम का एक व्यक्ति उनके वेब-पोर्टल का इस्तेमाल कर रहा है और उनके पुराने ग्राहकों से ठगी कर रहा है. ग्राहकों ने कंपनी से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच की और आरोपी को लाल कुआं गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सोमवार को गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने उक्त कंपनी में काम किया था. दो साल पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी. साल 2019 में उसने शादी कर ली. साल 2020 में वह दूसरी लड़की के संपर्क में आया और उससे भी शादी कर ली. दोनों पत्नियों का खर्चा उठाना भारी पड़ रहा था. ऐसे में उसने पिछली कंपनी के ग्राहकों का डाटा चुरा लिया. वह ग्राहकों को फोन कर उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग का आकर्षक ऑफर देता था. लालच में आने के बाद वह उनको बार कोड भेजता था. भुगतान होने के बाद वह उस नंबर को ब्लॉक कर देता था. अब तक वह 12 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुका है और 500 लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 186 भूखंडों की योजना की लांच, ऑनलाइन आवेदन शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details