नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के साइबर पुलिस ने अपनी पुरानी कंपनी से लोगों का डाटा चुराकर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी अब तक पांच सौ लोगों से ऑनलाइन ठगी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिलीप कुमार शर्मा के रूप में की गई है. आरोपी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद में रहता था. आरोपी के कब्जे से 10 बैंक खाते 6 सिम कार्ड, चेक बुक, पासबुक, डेबिट कार्ड सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सेंट्रल दिल्ली डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि एक निजी कंपनी टोलेक्सो ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी ने अपना व्यापार वेब-पोर्टल के माध्यम से करती है. कंपनी देश में औद्योगिक वस्तुओं के विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक ऑनलाइन वेब आधारित मंच प्रदान करती है. दिलीप कुमार शर्मा नाम का एक व्यक्ति उनके वेब-पोर्टल का इस्तेमाल कर रहा है और उनके पुराने ग्राहकों से ठगी कर रहा है. ग्राहकों ने कंपनी से इसकी शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी जांच की और आरोपी को लाल कुआं गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.