नई दिल्ली:दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक बार फिर से साइबर अटैक होने का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी खुद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की तरफ से ट्वीट करके दी है. उन्होंने कहा कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मंगलवार 6 जून दोपहर करीब 3 बजे एक मालवेयर अटैक का पता चला. हालांकि साइबर अटैक की इस कोशिश को पूरी तरह से विफल कर दिया है.
एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एम्स नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों ने अपराह्न 2 बजकर 50 मिनट पर एक मालवेयर हमले का पता लगाया. इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और तैनात साइबर सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा खतरे को बेअसर कर दिया गया. एम्स की ओर से कहा गया कि ई-अस्पताल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं.