दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना का साइड इफेक्ट: जूस भी हुआ बेस्वाद, दुकानों में कम खरीदार - जूस की दुकानों पर कम ग्राहक

लॉकडाउन के चलते पहले दिल्ली में जूस की दुकाने बंद रही. तो अब अनलॉक-1 में खुली इन दुकानों ग्राहकों की कमी देखी जा रही हैं. ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली स्थित सलमान शेक्स पहुंची. इस खबर में जानिए आखिरकार दुकान के मालिक का क्या कहना है.

customers not observed at juice shops in delhi due to corona
अनलॉक वन में खुली जूस की दुकान पर पहुंच रहे कम ग्राहक

By

Published : Jun 15, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 3:58 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती हुई धूप और लू के थपेड़ों के बीच भी ठंडे-ठंडे जूस का व्यापार ठप पड़ा है. अनलॉक-1 के अंतर्गत कुछ दिनों पहले ही राजधानी में जूस की कई दुकानें खुलने लगी हैं. लेकिन गला सूखा देने वाली गर्मी के बावजूद भी दुकानों पर जूस पीने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे हैं. लोग कोरोना के खौफ को देखते हुए अभी भी जूस पीने से बच रहे हैं.

अनलॉक वन में खुली जूस की दुकान पर पहुंच रहे कम ग्राहक

पहले के मुताबिक कम ग्राहक

ईटीवी भारत की टीम दक्षिणी दिल्ली स्थित जूस विक्रता सलमान के पास पहुंची. टीम को दुकान के मालिक सलमान ने बताया कि तीन दिन पहले दुकान खोली है. लेकिन लोग जूस पीने के लिए नहीं आ रहे हैं, कुछ पुराने ग्राहक हैं वह आ रहे हैं. लेकिन पहले के मुकाबले ग्राहकों की संख्या बहुत कम हुई हैं. जहां पहले गर्मी हो या सर्दी जूस पीने वाले हमेशा से जूस पीने के लिए आते थे. लेकिन अनलॉक वन में इन दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आ रहे हैं.

ग्राहक न आने से परेशान है जूस विक्रेता


लोगों में कोरोना का खौफ

सलमान ने बताया कि दुकान पर हर एक प्रकार का फ्लेवर्ड जूस मिलता है. लोग दुकान में मिल रहे चॉकलेट, मैंगो, स्ट्रॉबेरी, बनाना, समेत कई प्रकार के जूसोंका पहले लुत्फ उठाया करते थे. और हम लोगों की डिमांड के मुताबिक शेक या जूस बनाते हैं. लेकिन अब लोग जूस पीने के लिए दुकान पर आ ही नहीं रहे हैं. उनका कहना था कि शायद इसके पीछे लोगों में अभी कोरोना का डर हैं, जिसके चलते लोग जूस पीने नहीं आ रहे हैं.


कारीगर चले गए अपने गांव

इसके अलावा दुकानदार का कहना है कि उनकी दुकान पर काम करने वाले 4 कारीगर भी अपने-अपने गांव चले गए हैं, जो अभी तक लौटकर नहीं आए हैं. जिसके कारण उन्हें ही दुकान चलानी पड़ रही है. वही कई लोग जो जूस पीने के लिए आते थे, वह भी दिल्ली छोड़ कर अपने-अपने राज्य चले गए हैं. जिसके कारण भी सेल में कमी आई है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details