दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट: कस्टम ने जब्त की 93 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी - विदेशी करेंसी

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एक भारतीय यात्री से 93 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी बरामद की है.

Custom seized more than 93 lakh foreign currency from IGI Airport delhi
93 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी जब्त

By

Published : Dec 18, 2019, 12:20 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने बैंकाक जा रहे एक भारतीय यात्री को 93 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. कस्टम कमिश्नर मनीष कुमार ने बताया कि यात्री ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था, तभी कस्टम अधिकारियों को शक हुआ. जिसके बाद कस्टम ने यात्री को रोककर उसकी और उसके बैग की चेकिंग की.

बैग में थी विदेशी करेंसी
जिस दौरान कस्टम ने यात्री के बैग से 80,450 यूरो और 33,150 पाउंड बरामद किए. कस्टम के अनुसार बरामद हुई विदेशी करेंसी की कीमत भारतीय रुपयों में 93 लाख 22 हजार है.

यात्री को किया गिरफ्तार
कस्टम डिपार्टमेंट ने कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत बरामद हुई विदेशी करेंसी को जब्त कर लिया है, और यात्री को सेक्शन 104जे तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details