नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म(rape with woman) का मामला सामने आया है. आरोपी मंडोली जेल में तैनात एक सीआरपीएफ जवान है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में निर्भया जैसी क्रूरता की शिकार हुई महिला की हालत स्थिर
CRPF जवान ने शारीरिक संबंध बनाया और शादी से मुकर गया, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार - had sex and refused to marry
महिला के साथ दुष्कर्म(rape with woman) के मामले में दिल्ली पुलिस ने सीआरपीएफ के जवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
साउथ दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि पीड़िता रेनू (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि छह फरवरी 2013 में उनकी शादी अनिल कुमार नामक शख्स से हुई. अक्टूबर 2014 में उनको एक बेटा पैदा हुआ. बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी बीच वह अपनी छोटी बहन के पति और उनके दोस्त के माध्यम से विजय कुमार से मिली. विजय भी अपनी पत्नी से अलग रहता था. पीड़िता और आरोपी दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे. दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध स्थापित हुए.
बाद में विजय कुमार ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप