नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस कॉन्प्लेक्स में जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने योगाभ्यास किया. इस मौके पर दक्षिण जिले के एडिशनल डीसीपी डॉक्टर आनंद दिनेश धाबी भी मौजूद रहे. इस योग कार्यक्रम में जिला के सभी थाने के पुलिसकर्मियों के साथ एडिशनल डीसीपी ने योग किया. एडिशनल डीसीपी डॉक्टर आनंद दिनेश धाबी ने बताया कि योग कितना जरूरी है आज किसी को बताने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज योग पूरे विश्व में प्रसिद्ध है.
उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक वृद्धि तो होती ही है शरीर लचीला रहता है. शरीर में फुर्ती बनी रहती है. योग के कई सारे फायदे है. इसलिए हमने भी आज अपने जिले में जवानों के लिए योग का कार्यक्रम रखा. मैं सभी जवानों से अपील करना चाहता हूं कि वह अपने दिन की शुरुआत योग से करें. क्योंकि पुलिस की नौकरी बड़ी ही स्ट्रेस से भरी होती है. इसको दूर करने के लिए शारीरिक व्यायाम अत्यंत जरूरी है.