दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एप से कैब बुक कर चालक को लूटा, रास्ते में फेंक कैब लेकर फरार हुए बदमाश - कैब चालक

साउथ दिल्ली के वसंत कुंज थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एप से कैब बुक की. उसके बाद सवारी बनकर कैब ड्राइवर से मारपीट कर उसका मोबाइल व रुपये लूट लिए. उसे चलती कार से सड़क पर फेंक कैब लेकर फरार हो गए. शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

crooks robbed cab driver
कैब चालक के साथ लूटपाट

By

Published : Oct 1, 2020, 8:36 AM IST

नई दिल्ली:वसंत कुंज नॉर्थ थाना इलाके से मोबाइल एप के जरिये तीन बदमाश कैब बुककर सोहन मार्ग ले गये. रास्ते में कैब चालक को बंधक बनाकर पहले उसकी पिटाई की. फिर उसका मोबाइल व रुपये लूट उसे चलती कार से सड़क पर फेंक कैब लेकर फरार हो गए.

कैब चालक के साथ लूटपाट

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस

पीड़ित कैब चालक ने किसी तरह से घटना की शिकायत स्थानीय वसंतकुंज नॉर्थ थाने में की. शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तत्काल पुलिस वारदात स्थल के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

एप से मिली थी तीनों सवारियों की बुकिंग


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कैब चालक अशोक कुमार कुशवाह वारदात की रात सवारी को लेकर महिपालपुर स्थित एक होटल पहुंचा था. सवारी को उतारने के बाद उसे वहीं मोबाइल एप के जरिए एक नई बुकिंग मिली. तीन सवारियों को महिपालपुर से सोहना जाना था. कैब चालक अशोक ने उन्हें महिपालपुर कैब में बैठाया और उन्हें लेकर गुरुग्राम से होते हुए सोहना की ओर चल पड़ा.

कैब से बाहर फेंक फरार हो गए बदमाश


संभवतः रास्ते में उन्हें वारदात को अंजाम देना था, पर हाई-वे पुलिस पेट्रोलिंग टीम को देखा कैब में बैठे बदमाशों ने पराठे लेने के बहाने गाड़ी को कापसहेड़ा की तरफ मुड़वा लिया. वहां से कुछ दूरी का सफर तय करने के बाद बदमाशों ने एक सुनसान स्थान पर चाकू मारने का भय दिखा कैब रुकवा ली.

विरोध करने पर उन्होंने कैब चालक की जमकर पिटाई कर उसका मोबाइल और रुपये लूट लिए, फिर उसे बंधक बनाकर इधर-उधर घुमाने लगे और एक सुनसान जगह पर उसे कैब से बाहर फेंक फरार हो गए. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details