नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. अपराधी छोटी-छोटी बात पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. राजधानी में गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली पुलिस हाई-अलर्ट पर है. बावजूद इसके अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इस बार मामला संगम विहार थाना इलाके का है, जहां एक बदमाश ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर एक 17 वर्षीय छात्र पर उस वक्त चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जब वो अपने टीचर को बदमाशों से बचा रहा था.
घटना स्थल पर मौजूद कॉलर एडी महेश ने बताया कि वो अपने घर पर 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए ट्यूशन सेंटर चलाता है. आरोपी शीशपाल और उसका नाबालिग भाई हर दिन उनके घर के बाहर शोर-शराबा कर उन्हें परेशान करता है और वहां से गुजरने वाले लोगों को गालियां भी देता है. जब फिर से वो ऐसा कर रहे थे तो टीचर उन्हें समझाने गए, तो वह उन्हें भी गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा. जिस पर ट्यूशन में पढ़ने वाला छात्र अपने टीचर को बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपी ने ताबड़तोड़ उसके सिर के पास चाकू से हमला कर दिया. इससे छात्र बेहोश कर नीचे गिर पड़ा और दोनों आरोपी अपने घर के अंदर भाग गए. फिर आरोपी अपने घर के छत से लोगों के ऊपर ईंटें फेंकने लगे.