नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली जिला की एएटीएस टीम ने एक ऐसे अपराधी को पकड़ा है जो 149 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वह पिछले 13 वर्षों से मालवीय नगर पुलिस स्टेशन के एक वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस इस शातिर चोर की तलाश में लगी हुई थी. उसकी पहचान अनिल चौहान (53) निवासी ग्राम देकर तेजपुर असम के रूप में हुई है.
घरों और दुकानों के बाहर खड़ी ब्रांडेड साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली जिला की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक घोषित अपराधी अपनी पहचान बदलकर हरी नगर नई दिल्ली में छिपा हुआ है. गुप्त सूचना और इनपुट के अनुसार टीम ने शहीद भगत सिंह मार्ग हरी नगर बस डिपो नई दिल्ली के पास जाल बिछाया और एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जिसकी पहचान अनिल चौहान के रूप में हुई. अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
शातिर मोबाइल लुटेरा नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने एक शातिर मोबाइल लुटेरे को उसके एक नाबालिक साथी के साथ हिरासत में लिया है. इनके पास से 12 महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. इसमें आईफोन और वन प्लस इत्यादि भी शामिल हैं. उसके अलावा तीन स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. यह मोतिया खान का रहने वाला है. यह पहले से देशबंधु गुप्ता रोड, सदर बाजार, कश्मीरी गेट, सिविल लाइन और बुराड़ी थाना के आधा दर्जन मामलों में शामिल रहा है. ये दोनों 10 महीने से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनकी गिरफ्तारी से करोलबाग, पहाड़गंज, इंद्रपुरी, तिलक नगर, नॉर्थ रोहिणी थानों के 13 मामलों का खुलासा किया गया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और नगदी उड़ाई, जांच में जुटी पुलिस टीम