नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने एक घर से 25 लाख की चोरी के ममाले में फरार कुख्यात 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के उपर पहले से 10 से अधिक अपराधिक ममाले दर्ज हैं. उसकी पहचान शेख अजमद के रूप में हुई है. आरोपी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. आरोपी के ऊपर मालवीय नगर थाने में एक आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज था और कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. कोर्ट ने आरोपी का जमानती वारंट भी जारी किया था.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 2 मई 2022 को ग्रेटर कैलाश की रहने वाली राधा अग्रवाल ने अपने घर में कुछ लोगों को सफेदी के लिए रखा था. तब से यह सभी लोग लगातार उनके घर में काम कर रहे थे. 15 मई को जब वह बाजार से घर वापस लौटी तो उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा था और 25 लाख रुपए उनके घर से गायब थे. इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में मामला दर्ज किया. जांच के दौरान दिलशाद नाम के एक आरोपी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपियों ने अपने साथियों के नाम अमजद मंटू और नसीम बताएं. फरार आरोपियों पर 20 -20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.
अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट सीपी एचडी मिश्रा ने डीसीपी राजेश देव की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसीपी सुशील दहिया, इंस्पेक्टर विकास राणा, एएसआई संजीव, हेडकांस्टेबल अनुज, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी को शामिल किया गया. टीम ने तकनीकी रूप से इनपुट को और विकसित किया और आरोपी व्यक्ति के सभी संभावित ठिकानों पर गुप्त नजर रखी.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली ATS की बड़ी कार्रवाई, शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का किया खुलासा