नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर दिल्ली में डकैती और हत्या जैसे मामले में फरार चल रहे एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मलकीत सिंह उर्फ लेखू (27) निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपी साल 2019 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हुआ था. उसके बाद जमानत पर रिहा होने के बाद कभी भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. आरोपी महिंद्रा पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और साल 2020 से अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है,
इसे भी पढ़ें:LG वीके सक्सेना ने Delhi के सभी जिलों में मेडिकल बोर्ड के गठन की मंजूरी दी
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अदालत के द्वारा घोषित वांछित अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने लामपुर बॉर्डर नरेला दिल्ली के पास एक जाल बिछाया और आरोपी मलकीत सिंह उर्फ लेखू निवासी डीडीए फ्लैट जहांगीरपुरी दिल्ली को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अविवाहित है. परिवार में उसकी मां और एक भाई है.