दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था.

क्राइम ब्रांच टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2023, 5:26 PM IST

क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल पांच जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. आरोपित व्यक्तियों की पहचान सुल्तान उर्फ शेर खान निवासी जयंती विहार टिकरी खुर्द दिल्ली और संजय निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी सुल्तान उर्फ शेर खान कल्याणपुरी थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है और उसके ऊपर 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर ठगों का आतंक, आप भी हो सकते हैं शिकार

दिल्ली क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से अपराधियों को पकड़ने का काम सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी इसी बीच हेड कांस्टेबल सुधीर को एक सूचना मिली कि पूर्व में दो अपराधिक गतिविधियों में लिप्त युवक अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ किसी से मिलने के लिए आने वाले हैं.

सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. छापेमारी के लिए जॉइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी सतीश कुमार, एसीपी राजकुमार साह और इंस्पेक्टर सुनील कुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई पवन मलिक, हेड कांस्टेबल मोहित, सुधीर, दीपक को शामिल किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और छानबीन के बाद उक्त स्थान पर जाल बिछाया गया. इस तरह से दो आरोपियों सुल्तान उर्फ शेर खान निवासी जयंती विहार टिकरी खुर्द दिल्ली और संजय निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. सुल्तान के पास से दो कारतूस एक पिस्तौल जबकि संजय उर्फ गजानंद के पास से तीन कारतूस बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें:Liquor Smugglers in Delhi: शराब तस्करों से उगाही करने वाले नकली पुलिस को असली ने दबोचा, पहले करते थे मुखबिरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details