दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

Crime In Delhi: दिल्ली के पश्चिम जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मोहित थरेजा के रूप मेंं हुई है जो महज 19 साल का है. पुलिस ने आरोपी के पास से 6 चोरी की बाइक भी बरामद की है.

6 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
6 बाइक के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 1:51 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के पश्चिम जिले की दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो पिछले कई वर्षों से पश्चिम जिले में दो पहिया वाहनों की चोरी करता था. आरोपी की पहचान मोहित थरेजा 19 साल के रूप में हुई है. आरोपी न्यू महावीर नगर का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के 6 दोपहिया वाहन बरामद कर चोरी के चार मामलों को सुलझाया है.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए पश्चिम जिले के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि दिल्ली में ऑटो चोरी मोबाइल स्नैचिंग और सड़क अपराध के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूआर-आई अपराध शाखा की एक टीम को ऑटो लिफ्टरों को पकड़ने का काम सौपा गया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एसीपी राजकुमार शाह और इंस्पेक्टर मनोज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें :खुद पर गोली चलवाकर कर्जदारों को फंसाना चाहता था आरोपी, पुलिस ने किया चाचा-भतीजे को गिरफ्तार

टीम ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गुप्त मुखबिरों को नियुक्त किया और इलाके में गश्त तेज की. एसआई अंशु कादियान को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली के चंद्र विहार इलाके में एक सक्रिय शातिर ऑटो लिफ्टर आने वाला है. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर जाल बिछाया और स्थानीय पते पर छापेमारी की गई. जहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी मोहित थरेजा ने खुलासा किया कि वह पिछले 4 वर्षों से पश्चिम जिले में जोमैटो और ब्लिंकिट में काम कर रहा था. वह दिल्ली के जनकपुरी के आसपास के इलाकों से अपनी ड्यूटी के बाद देर रात में दो पहिया वाहन चुराता था .वह ज्यादातर पुराने लॉक वाली स्कूटी को निशाना बनाता था क्योंकि पुराने लॉक को तोड़ना आसान होता था.

मास्टर की से लॉक खोल करता था चोरी : वह दोपहिया वाहनों का ताला खोलने के लिए भी मास्टर चाबी का इस्तेमाल किया करता था.आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपनी कमाई से संतुष्ट नहीं था इसलिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी के चार मामलों को भी सुलझाया है.

ये भी पढ़ें :नोएडा: पालतू कुत्ते के हमले में सफदरजंग अस्पताल की महिला चिकित्सक घायल, केस दर्ज

Last Updated : Nov 26, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details