दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शरजील के कमरे से लैपटॉप हुआ बरामद, बिहार जाएगी क्राइम ब्रांच की टीम

शरजील इमाम की गिरफ्तारी किए जाने के बाद अब क्राइम ब्रांच दिल्ली में उसके घर पहुंची और सभी दस्तावेज खंगाले. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने उसके कमरे से उसका लैपटॉप जब्त किया है. अब आगे की छानबीन के लिए पुलिस बिहार जा सकती है.

Sharjeel laptop recovered
दिल्ली में शरजील के घर पहुंची पुलिस

By

Published : Jan 30, 2020, 10:23 PM IST

नई दिल्ली:देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को लेकर गुरुवार दोपहर क्राइम ब्रांच की टीम दक्षिणी दिल्ली स्थित उसके घर पहुंची. इस कमरे में वो किराए पर रहता है. यहां से पुलिस ने उसका लैपटॉप एवं कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को शरजील को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम बिहार जा सकती है.

दिल्ली में शरजील के घर पहुंची पुलिस

दिल्ली में शरजील के घर पहुंची पुलिस
क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि शरजील दक्षिणी दिल्ली में जेएनयू के समीप ही किराए के मकान में रहता है. गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम दोपहर लगभग डेढ़ बजे उसे लेकर उसके घर रवाना हुई. यहां पर कमरे से उसका लैपटॉप जब्त किया गया है.

इसके अलावा घर से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जिससे ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वो किस तरह की किताबें पढ़ता था. पुलिस का कहना है कि उसका लैपटॉप भी खंगाल रहे हैं, ताकि उससे भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सके.

मोबाइल बरामद करने बिहार जाएगी पुलिस
सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने आखिरी बार बिहार में अपना मोबाइल इस्तेमाल किया था. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया था. जहानाबाद स्थित अपने गांव के पास वो रह रहा था, लेकिन मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर रहा था.

पुलिस ने बताया कि उसने पूछताछ में कहा कि उसका मोबाइल बिहार में ही है. इसलिए पुलिस टीम मोबाइल बरामद करने के लिए और उन जगहों को चिन्हित करने के लिए जा रही है. जहां वो पिछले 3 दिनों से छिपा हुआ था. सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को उसे लेकर क्राइम ब्रांच की टीम बिहार जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details