नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सिविल लाइन मर्डर केस में शामिल बाल सुधार ग्रह से फरार हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग आरोपी मूल रूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. वह मृतक के यहां पर ही काम करता था. उसने अपने सहयोगी नाबालिग साथियों के साथ मिलकर सिविल लाइन निवासी किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी थी. इस संबंध में पुलिस ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया था.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि एक मई 2022 को सिविल लाइन निवासी रामकिशोर अग्रवाल की घर पर ही हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिकों को पकड़ा था और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया था. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली के मजनू टीला स्थित बाल सुधार गृह से एक नाबालिग फरार हो गया था. उसे पकड़ने के लिए जॉइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल और एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया था. इस टीम में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु, एसआई विक्रांत, हेड कांस्टेबल अवधेश, देवेंद्र को शामिल किया गया.