नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती और वाहन चोरी जैसे मामलों में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी साल 2017 से फरार चल रहा था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था. आरोपी की पहचान मोहन गार्डन निवासी दीपक (27) के रूप में हुई है और उसके कई संगीन मामले दर्ज हैं.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच द्वारका में तैनात एएसआई पवन को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक लुटेरा दिल्ली में छिपा हुआ है. जो लगातार स्थान बदल रहा है. वह डकैती के दो अलग-अलग मामलों में वांछित अपराधी है और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है. सूचना के आधार पर छापेमारी के लिए क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी अमित गोयल एसीपी नरेश कुमार इंस्पेक्टर सत्यवीर यादव की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर अनिल कुमार, एएसआई पवन कुमार, हरि सिंह और हेड कॉन्स्टेबल अरविंद को शामिल किया गया.