दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंटीक आइटम बताकर 20 लाख की ठगी करने वाले शातिर ठग को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - delhi crime news

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 20 की ठगी के मामले में एक ठग को गिरफ्तार किया है. इसने एक व्यवसाई को खुदाई में मिले सोने के सिक्के के रूप में सोने की गिन्नी बेच कर 20 लाख की ठगी की. आरोपी के कब्जे से 5.5 लाख की नगदी बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 8:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने प्राचीन वस्तु बेचने के बहाने ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 5.5 लाख की नगदी बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान आत्माराम के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से रघुवीर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी के ऊपर विजय विहार में एक दुकानदार से 20 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज था, इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है.

क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच टीम के एएसआई कुलभूषण को गुप्त सूचना मिली कि विजय विहार थाना क्षेत्र इलाके में एक दुकानदार से 20 लाख रुपए की ठगी करने वाला व्यक्ति रघुवीर नगर दिल्ली का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के स्थानीय जांच की गई और जाल बिछाकर आरोपी आत्माराम नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया गया. उसके पास से 5.5 लाख की नकदी बरामद की गई.

पूछताछ के दौरान आरोपी आत्माराम ने खुलासा किया कि वह दिल्ली के घोड़े वाला मंदिर रघुबीर नगर के पास कपड़े के बाजार में पुराने कपड़े बेचने का कारोबार करता था. उसने आगे खुलासा किया कि पिछले महीने उसने एक व्यवसाई को खुदाई में मिले सोने के सिक्के के रूप में सोने की गिन्नी बेच कर 20 लाख की ठगी की. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज किया गया था. फिलहाल इस संबंध में शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

AATS ने स्नैचर और ऑटो लिफ्टिंग करने वाले को दबोचा

दक्षिण पश्चिम जिले के AATS स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में स्नैचिंग और दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ टीम ने उसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक चोरी की स्कूटी को बरामद किया गया है.

नारकोटिक्स स्क्वायड ने स्नैचर को किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पांच मामलों का खुलासा भी किया गया है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति के कब्जे से 4 मोबाइल फोन और अपराध में समाने की स्कूटी को बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े:गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details