नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो कुख्यात ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ क्राइम ब्रांच की टीम में ऑटो चोरी के मामलों को भी सुलझा लिया है. इनके कब्जे से 6 वाहनों की बरामदगी की गई है. इतना ही नहीं, इन दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से ही 50 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. यह आरोपी दिल्ली एनसीआर से वाहनों की चोरी करते थे और अलग-अलग जगहों पर उन्हें बेच दिया करते थे. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुकेश उर्फ विक्की और लक्ष्मीनारायण के रूप में की गई है. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस एक्ट रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम विशेष रूप से ऑटो लिफ्टर पर नजर बनाए हुए थे. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम के हेड कांस्टेबल कपिल यादव को दो ऑटो लिफ्टर मुकेश और लक्ष्मी नारायण के बारे में गुप्त सूचना मिली, जो चोरी की ब्रेजा कार देने के लिए द्वारका देश अपार्टमेंट सेक्टर 26 रोड के पास आएंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने द्वारकादेश अपार्टमेंट सेक्टर 26 रोहिणी के पास एक जाल बिछाया और दो व्यक्तियों को पकड़ लिया. इनके पास से एक चोरी की ब्रेजा कार को बरामद किया गया, जिसके बाद इनसे आगे की पूछताछ की गई और इनकी निशानदेही पर एक टाटा एस कार, एक मारुति ईको कार, और दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि साल 2016 में वह दोनों जेल में बंद थे जहां से वह एक अच्छे दोस्त बन गए. जेल से छूटने के बाद यह वाहन चोरी व अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगे.