दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर फॉर्च्यूनर कार लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

स्पेशल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच रविंद्र सिंह यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता मेरठ निवासी राहुल ने बताया कि वह अपने साथी को छोड़ने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे पर आया था. अपने मालिक को आईजीआई हवाई अड्डे पर छोड़ने के बाद वह मेरठ वापस जा रहा था. एक मिनी आउटलेट पर आरटीआर फ्लाईओवर के पास तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और बंदूक की नोक पर जबरन उसकी फॉर्च्यूनर कार लूट ली. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई.

फॉर्च्यूनर कार लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
फॉर्च्यूनर कार लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 27, 2022, 5:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने एक व्यापारी से गन प्वाइंट पर फॉर्च्यूनर कार लूट के मामले में फरार चल रहे दीपक पंडित और सोनू पहलवान गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान प्रकाश और हनी रावत के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के कब्जे से चार जिंदा कारतूस एक पिस्तौल बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने मेरठ के एक व्यापारी से दिल्ली में गन पॉइंट पर एक फॉर्च्यूनर कार को लूट लिया था. दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. इन्हें क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी व्यक्तियों ने अपने साथी प्रिंस तेवतिया और सौरव के साथ दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में कार को लूटा था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर क्राइम ब्रांच रविंद्र सिंह यादव ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता मेरठ निवासी राहुल ने बताया कि वह अपने साथी को छोड़ने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे पर आया था. अपने मालिक को आईजीआई हवाई अड्डे पर छोड़ने के बाद वह मेरठ वापस जा रहा था. एक मिनी आउटलेट पर आरटीआर फ्लाईओवर के पास तीन लड़के मोटरसाइकिल से आए और बंदूक की नोक पर जबरन उसकी फॉर्च्यूनर कार लूट ली. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई.

गन प्वाइंट पर फॉर्च्यूनर कार लूटने वाले गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज आया सामने, बीजेपी ने उठाए सवाल

टीम ने जांच करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज कैमरे की जांच की. अपराधियों द्वारा अपनाए गए मार्ग की भी पहचान की गई. अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. काफी छानबीन करने के बाद टीम को आरोपित व्यक्तियों के ठिकाने का पता चला. आरोपी प्रकाश की सटीक गतिविधि का पता लगाने के लिए हेड कांस्टेबल गुरविंदर सिंह के एक गुप्त मुखबिर ने उनको सूचना दी और टीम ने आरोपी प्रकाश को पकड़ लिया.

उसने मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया. इसके साथ ही आरोपी हनी रावत को भी संगम विहार से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे प्रिंस तेवतिया के साथ दीपक पंडित और सोनू पहलवान गिरोह के सदस्य हैं. इनके कब्जे से एक पिस्तौल 4 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details