नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लूटपाट, हत्या की कोशिश और चोरी के मामलों में फरार चल रहे एक कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान अंबेडकरनगर निवासी देव कुमार उर्फ देवा (30) के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से छह मोबाइल और दो लैपटॉप बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उसके ऊपर पहले से ही 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी अदालत की कार्रवाई से बच रहा था और जमानत होने के बाद कभी भी अदालत की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ था. वह थाना अंबेडकरनगर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके ऊपर लूट, स्नैचिंग व आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि, 4 दिसंबर 2022 को लगभग 8:30 बजे आरोपी देव कुमार अपने तीन साथियों के साथ जा रहा था. इस दौरान पास की दुकान जा रहे सगे भाईयों के लिए देव कुमार व उसके साथियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद मोहल्ले में अपना दबदबा दिखाने के लिए उन्होंने दोनों भाईयों को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा था. इस बारे में उनके खिलाफ इंद्रपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया था और तभी से आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बच रहे थे.
इसके बाद साल 2023 के एक मामले में तिगड़ी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे अदालत से जमानत मिल गई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने क्राइम ब्रांच डीसीपी अंकित सिंह, एसीपी सुशील कुमार, इंस्पेक्टर विकास राणा की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई मंजू, परमजीत, मनोज, एएसआई संजीव, सुनील, हेड कांस्टेबल दीपक त्यागी, अंजू ,हेड कांस्टेबल जितेंद्र और निशांत को शामिल किया गया था. इसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने अपराधी के बारे में पूरी जानकारी का विवरण इकट्ठा किया. टीम ने सभी उपलब्ध तकनीकी विवरण के ऊपर काम किया और आरोपी के सभी संभावित ठिकानों का दौरा किया. इसे लेकर मुखबिरों को भी काम पर लगाया गया और मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र की जांच की गई.