नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने जबरन वसूली और डकैती जैसे मामलों में इनामी फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दिल्ली के नेताजी सुभाष पैलेस इलाके से गिरफ्तार गया. उसके ऊपर 20,000 का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ राजकुमार के रूप में हुई है, जो हरियाणा का हिस्ट्रीशीटर है. मूल रूप से वह हरियाणा के सोनीपत जिले का निवासी है. आरोपी के ऊपर रोड़ी थाने में रंगदारी का एक मामला दर्ज किया गया था. इसी मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गौरव अरोड़ा नाम के व्यक्ति की शिकायत पर रोहिणी थाने में मामला दर्ज किया गया था. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 19 अक्टूबर को चार अज्ञात व्यक्ति खुद को राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारी होने का दावा कर के उसके घर में घुसे, जिसके बाद आरोपियों ने उसे झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के साथ 5 करोड़ रुपए की मांग की.
डर के चलते शिकायतकर्ता ने उन्हें 50 लाख रुपए दे दिए. जांच के दौरान विजय, आशीष और अनुराग नाम के तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सफारी सूट पहने सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी रामकुमार की पहचान हो गई थी कि आरोपी रामकुमार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, जिसके चलते उसे अदालत द्वारा घोषित कर दिया गया था. उसको गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपी गई थी. इसी बीच टीम के हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली की नेताजी सुभाष पैलेस इलाके में आने वाला है.