नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मानव तस्करी के मामले में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह 25 हजार का इनामी बदमाश है और उसकी पहचान संजय उर्फ प्रकाश के रूप में की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद का रहने वाला है, जो स्थाई रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का निवासी है. इसके ऊपर मानव तस्करी के तीन मामले दर्ज थे और गीता कॉलोनी थाना पुलिस की तरफ से उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित था.
साल 2017 में संजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर लड़कियों का अपहरण किया था और उनकी तस्करी करने लगा. इस मामले में गीता कॉलोनी की पुलिस टीम ने पहले ही इसके कई साथियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें संजय भी शामिल था. लेकिन साल 2022 में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. उसके बाद से वह कभी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.
क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस उपायुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 6 अगस्त 2022 को संजय उर्फ राजू प्रकाश ने तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपहरण किया. उसके बाद उनमें से दो लड़कियों को उसने गाजियाबाद में बेच दिया, लेकिन तीसरा किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही. लड़कियां अपने घर वापस लौटी और स्थानीय पुलिस को सारी सच्चाई बताई. सह आरोपी हसन उर्फ राजू की गिरफ्तारी के साथ स्थानीय पुलिस ने दोनों लड़कियों को भी बरामद कर लिया. लेकिन आरोपी संजय वहां से फरार हो गया. इसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने लगातार छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.