नई दिल्ली:राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में ईस्ट दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर पहुंचे. इस कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा से बातचीत की और अपने क्रिकेट करियर से लेकर पॉलिटिक्स में आने तक के सफर के बारे में कई बात की. इस दौरान सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया.
इसलिए शुरू की जन रसोई और जन लाइब्रेरी:उन्होंने बताया कि दो साल पांच जन रसोई शुरू की थी, जिनमें आज करीब पांच हजार लोग रोज खाना खाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां खाने के लिए एक रुपया इसलिए लिया जाता है, ताकि लोग अपमानित न करें. वहीं जन लाइब्रेरी का लाभ सभी छात्र उठा सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि वो क्रिकेट कमेंट्री करके जो भी पैसा कमाते हैं, सब जन रसोई में लगा देते हैं.
तीन साल में खत्म होगा गाजीपुर स्थित कूड़े का पहाड़:डॉ. विवेक बिंद्रा के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से कूड़े के पहाड़ को हटाने की प्रक्रिया जारी है. यहां से निकले कूड़े को टाइल्स में बदला जा रहा है. इतना ही नहीं, खाद बनाने के साथ कूड़े को रोड और फ्लाईओवर बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते 45 प्रतिशत कूड़े का पहाड़ खत्म हो चुका है. उन्होंने बताया कि आने वाले तीन सालों में यह कूड़े का पहाड़ पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना:गौतम गंभीर ने कहा कि इतने साल से दिल्ली में सीवर सिस्टम चेंज नहीं हुआ है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि जनता को मुफ्त बिजली-पानी देने से सुधार नहीं आएगा, बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने से लोगों के जीवन में बदलाव आएगा.
शराब कंपनी का एड करने पर बोले गंभीर:कुछ समय पहले गौतम गंभीर ने पान मसाले का एड करने वाले क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर, कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग को खरी खोटी सुनाई थी, लेकिन बाद में वे लोगों के निशाने पर तब आ गए थे, जब उन्होंने एक लीकर ब्रांड का एक एड किया था. उन्होंने कहा, मैंने शराब नहीं बल्कि उस कंपनी का म्यूजिक एड किया था.
भारत-पाक मैच पर कही ये बात:वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के खिलाफ रहने पर उन्होंने कहा कि कोई भी इवेंट हमारे देश के जवानों की जान से ज्यादा जरूरी नहीं है. एंटरटेनमेंट के और भी बहुत साधन हैं और इसके लिए इंडिया पाकिस्तान का मैच खेलना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा कि आईसीसी द्वारा आयोजित मैच भारत को खेलने पड़ते हैं, क्योंकि उसपर भारत का कंट्रोल नहीं होता है.
सुनाए ड्रेसिंग के किस्से:कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम के किस्से भी बताए. उन्होंने बताया कि गौतम गंभीर ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें युवराज सिंह और हरभजन सिंह के साथ बैठना सबसे ज्यादा पसंद था. ऐसा इसलिए था क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी लोगों को हंसाकर खुश कर देते थे. जब वे कम रन बनाते थे तो इनके पास बैठने पर सारा स्ट्रेस दूर हो जाता था.
दिए कई बेबाक जवाब:गौतम गंभीर ने कहा कि पॉलिटिक्स की सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप कुछ करना चाहे तो आराम से कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद को ही सबसे अच्छा पॉलिटीशियन मानते हैं लेकिन अपनी जगह वो हरभजन सिंह को दे सकते है क्योंकि वो एक अच्छे पॉलिटीशियन साबित होंगे. वहीं अनिल कुंबले को उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम का अब तक बेस्ट कैप्टन और युवराज सिंह को उन्होंने सबसे कमाल का क्रिकेटर बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भगत सिंह उनके हमेशा से आदर्श रहे हैं.
यह भी पढ़ें-एमसीडी कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा गुमराह करने वाली: प्रवीण शंकर कपूर
बातचीत के दौरान डॉ विवेक बिंद्रा ने गौतम गंभीर को 23 और 24 सितंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले 'एंटरप्रेन्योर्स लॉन्चपैड' कार्यक्रम के लिए आमंत्रित कर लोगों से रूबरू होने को कहा, जिसपर गौतम गंभीर ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही. इस कार्यक्रम में देश की कई जानी मानी शख्सियत जैसे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र शास्त्री, ओयो रूम्स के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल, मशहूर शिक्षक खान सर, अवध ओझा, एक्टर और बिजनेसमैन विवेक ओबेरॉय और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रणबीर अलाहबादिया आदि हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यक्रम में 30 हजार से भी ज्यादा एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली वन महोत्सव: ग्रीन पार्क में AAP विधायक सोमनाथ भारती ने किया पौधरोपण