नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली जिला के सीआर पार्क पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सब्जी बेचने के साथ-साथ अवैध शराब को भी बेचा करता था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 15 कार्टून और शराब सप्लाई में इस्तेमाल एक रिक्शा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है. वह दिल्ली के जेजे कैंप तिगड़ी का रहने वाला है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि सीआर पार्क इलाके में पुलिस टीम को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में शराब के आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. इसी क्रम में सीआर पार्क थाने के कॉन्स्टेबल गौरव को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी रिक्शा चलाकर अलकनंदा क्षेत्र में सब्जी के नीचे शराब सप्लाई करता है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया. साथ ही छापेमारी के लिए एसीपी अभिनंदन ने एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई अमित कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हिमांशु, धर्मवीर और कॉन्स्टेबल गौरव को शामिल किया गया.