दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में खुली नाली में गिरी गाय, 'फरिश्तें' बन लोगों ने बचाई जान - स्थानीय लोगों ने गाय की मदद

साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कई नालियां खुली पड़ी है. जिसमें आए दिन कोई ना कोई हादसा हो जाता है.

Cow fell into open drain in Greater Kailash area
खुली नाली में गिरी गाय

By

Published : Dec 29, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: रविवार की सुबह ग्रेटर कैलाश इलाके में एनआरआई कांप्लेक्स के बाहर एक गाय खुले नाले में गिर गई. सुबह जब लोग उठे तो उन्होंने देखा कि गाय नाले में गिरी हुई है. फिर लोगों ने आनन-फानन में पुलिस, फायर और संबंधित एजेंसियों को इसकी सूचना दी.

जिसके बाद काफी मशक्त के बाद फायर और पुलिस की मदद से गाय को नाले से बाहर निकाला गया.

खुली नाली में गिरी गाय

'इलाके के कई नाले खुले पड़े हैं'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर नालियां खुली पड़ी है. पीछे भी एक गाय गिरी थी खुले नाले की शिकायत इलाके के विधायक को किया गया था. फिर उस समय नाले की मरम्मत की गई थी. फिर यहां कई नाले खुले पड़े हैं. जिस वजह से आज ये हादसा हुआ है.

ये है पूरा मामला
स्थानीय लोगों ने बताया उन्होंने सुबह 7 बजे नली में एक गाय गिरी हुई देखी. फिर उन्होंने आनन-फानन में संबंधित एजेंसियों को इस मामले की सूचना दी. फिर फायर और पुलिस की मदद से गाय को बाहर निकाला गया. गाय को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय के लिए वहां पर आग की व्यवस्था की गई. साथ ही गाय के खाने की भी व्यवस्था की गई क्योंकि नाले में गिरने से गाय जख्मी हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details