दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दक्षिणी दिल्लीः तनाव मुक्त रखने के लिए कोविड मरीजों को कराया जाता है डांस - पुष्वहार कोविड मरीज डांस

राजधानी दिल्ली के पुष्वहार सेक्टर 3 के नगर निगम स्कूल में बने कोविड केयर सेंटर में मरीजों के स्वास्थ्य को ठीक करने के साथ उनके मनोरंजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई है. ताकि मरीज मानसिक तौर पर परेशान न हो.

covid patients dance at pushwahar covid center in south delhi
पुष्वहार कोविड केयर सेंटर डांस

By

Published : Apr 21, 2021, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में मरीजों को मानसिक तनाव न हो इसके लिए दक्षिणी दिल्ली के पुप्षविहार सेक्टर 3 के एसडीएमसी स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. पुष्प विहार में बने इस क्वारंटाइन सेंटर में मरीजों को मनोरंजन भी कराया जाता है.

तनाव मुक्त रखने के लिए कोविड मरीजों को कराया जाता है डांस

यहां स्पीकरों के माध्यम से गाने बजाकर मरीजों को डांस कराया जाता है. ईटीवी भारत की टीम जब इस कोविड केयर सेंटर में पहुंची तो यहां मरीज गानों में थिरकते नजर आए. इस सेंटर की व्यवस्था देख रहे हरदीप सिंह भल्ला ने बताया कि ये कोविड केयर सेंटर सैनिक फॉर्म रेजिंडेंट असोसिएशन की देखरेख में चलाया जा रहा है. यहां मरीजों को मानसिक तनाव न हो इसके लिए मनोरंजन के इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः-सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कैसी चल रही हैं तैयारियां, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

मरीजों को कराया जा रहा है डांस

भल्ला ने बताया कि इस क्वारंटाइन सेंटर में सबसे अलग मनोरंजन की व्यवस्थाएं की गई है. यहां स्पीकरों के माध्यम से गाने बजाकर मरीजों को डांस कराया जाता है. मरीज भी यहां डांस का खूब आनंद लेते हैं. इससे मरीज मानसिक तौर पर ठीक रहेंगे और डांस के साथ उनकी एक्सरसाइज भी हो जाती है. साथ ही मरीज यहां मनोरंजन के साथ अपना अच्छे से इलाज करा पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details