नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके मद्देनजर तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच लोगों की मदद के लिए कई संगठन भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में स्थित सरस्वती बाल मंदिर में 30 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला गया है.
इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध होगी. हालांकि यहां पर सीरियस कोरोना मरीजों का इलाज नहीं होगा. यहां पर मरीजों के लिए ऑक्सीजन के साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था रहेगी. यहां पर 24 घंटे डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध होगी. वहीं ऑक्सीजन के सप्लाई के लिए प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं.