दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देखिए, कोरोना से बचाव के लिए कैसे हैं सान्या डायग्नोसिस सेंटर के इंतजाम - south delhi Diagnostics center

राजधानी दिल्ली में कोरोना के संकट को देखते हुए अस्पताल, डायग्नोसिस सेंटर भी लगातार सावधानी बरत रहे हैं. जिससे मरीजों की आसानी से जांच भी हो जाए और मरीज सुरक्षित भी रहें. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के सान्या डायग्नोसिस सेंटर में भी मरीजों के डाइग्नोसिस के दौरान सावधानी बरती जा रही है.

Sanya Diagnostics center
सान्या डायग्नोसिस सेंटर

By

Published : Jun 28, 2020, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के संकट को देखते हुए अस्पताल, डायग्नोसिस सेंटर भी लगातार सावधानी बरत रहे हैं. जिससे मरीजों की आसानी से इलाज और जांच हो जाए और वो सुरक्षित भी रहें.

सान्या डायग्नोसिस सेंटर ने कोरोना से बचाव के लिए किए हैं इंतजाम

डाइग्नोसिस से पहले कोरोना टेस्ट जरूरी


ईटीवी भारत संवाददाता ने साउथ दिल्ली में स्थित सान्या डायग्नोसिस सेंटर का जायजा लिया. वहां पर देखा कि मरीजों की सुरक्षा सान्या डायग्नोसिस के लिए सर्वप्रथम है. सान्या डायग्नोसिस की तरफ से लगातार पूरी कोशिश की जा रही है कि मरीज सेफ रहें. बातचीत के दौरान पता चला कि कोई भी मरीज अगर सान्या डायग्नोसिस सेंटर में जांच करवाना चाहता है तो सबसे पहले उसको कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना अनिवार्य है.

कोरोनावायरस टेस्ट होने के बाद सान्या डायग्नोसिस सेंटर को व्हाट्सएप के जरिए अपनी कोरोना रिपोर्ट भेजेगा. कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही सान्या डायग्नोसिस सेंटर के स्टाफ अपने यहां जांच के लिए ही बुलाएंगे और जब जांच के लिए मरीज आएगा तो मरीज को करोना रिपोर्ट की हार्ड कॉपी लाना अनिवार्य है.


मरीजों के लिए सुविधा


बातचीत के दौरान ये भी पता चला कि अगर मरीज इस कोरोना काल में अपने घर से सेंटर पर जांच कराने के लिए नहीं आ पा रहा है. तो इसके लिए सान्या डायग्नोसिस सेंटर अपनी खुद की गाड़ी भेज रहा है.

गाड़ी से ही मरीजों को सेंटर तक लाया जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है. हालांकि ड्राइवर सुरक्षा का पूरा ख्याल रख रहा है और सुरक्षा का ख्याल करते हुए मरीजों को उनके घर से जांच के लिए लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details