नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में मंगलवार को रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया. यह देश का पहला रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र है. एम्स के अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा एम्स नई दिल्ली के वेट लैब, एसईटी (कौशल, ई-लर्निंग, टेलीमेडिसिन) सुविधा और कन्वर्जेंस ब्लॉक में उपलब्ध होगी.
इस केंद्र की स्थापना इंडिया मेडट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी में की गई है. यह केंद्र सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करेगा. इसमें सिमुलेशन के साथ वेट लैब प्रशिक्षण भी शामिल है. यहां एम्स के अलावा दूसरे अस्पतालों के डॉक्टर भी रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण ले सकेंगे. डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी के प्रशिक्षण के लिए अब विदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एम्स में देश के पहले रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र का आगाज - All India Institute of Medical Sciences
सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए एम्स में मंगलवार को रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह सेंटर सर्जनों को रोबोटिक सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें:Ruckus In MCD Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक हंगामेदार, 9 प्रस्ताव पास
यह रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र सर्जनों को रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें सिमुलेशन के साथ-साथ वेट लैब प्रशिक्षण भी शामिल है. यह किसी भी सरकारी या सार्वजनिक निकाय में रोबोटिक प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए अपनी तरह का पहला सहयोग है. साझेदारी देश भर में सर्जनों को प्रशिक्षित करने और रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी के लाभों तक पहुंच का विस्तार करने के लिए नई तकनीक और दशकों की सर्जिकल विशेषज्ञता को एक साथ उपलब्ध कराएगी. रोबोटिक्स जैसी अग्रणी और उन्नत तकनीक पर प्रशिक्षण और शिक्षा, सर्जनों के लिए अनिवार्य है. साथ ही यह रोगियों को अधिक लाभ और सर्जिकल समाधान प्रदान करने की दिशा में संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा के लिए आगे का मार्ग प्रशस्त करेगा.
इसे भी पढ़ें:Wrestlers Protest: धरना दे रहे खिलाड़ियों को मिलेगा 360 गांव के किसानों प्रतिनिधियों का समर्थन- गोपाल राय