नई दिल्ली:डॉक्टर धरती के भगवान कहे जाते हैं. ऐसा कहना अतिशयोक्ति भी नहीं है, क्योंकि एक इंसान के जीवन में डॉक्टर का महत्व जन्म लेने के पूर्व से लेकर मृत्यु होने तक बना रहता है. डॉक्टरों के इसी महत्व को देखते हुए उनकी सेवा, समर्पण और त्याग को सम्मानित करने के लिए हर वर्ष एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे(National Doctor’s Day) के रूप में मनाया जाता है. साथ ही उनमें से बेहतरीन काम करने वाले को डॉक्टर बी सी रॉय अवॉर्ड से नवाजा जाता है. इस वर्ष National Doctor’s Day का थीम फैमिली डॉक्टर ऑन दी फ्रंटलाइन है. 1991 से राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे (National Doctor’s Day) मनाने का प्रचलन शुरू हुआ. नेशनल डॉक्टर्स डे एक प्रसिद्ध डॉक्टर के कृतित्व को सेलिब्रेट करने के लिए मनाया जाता है और वह डॉक्टर हैं पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय.
आपको बता दें कि डॉ. बिधान चंद्र राय पश्चिम बंगाल के मशहूर चिकित्सक थे. राजनीति से भी उनका गहरा जुड़ाव था. वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री भी रहे. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया. उन्होंने यहां प्रसिद्ध मेडिकल संस्थान जादवपुर टीबी मेडिकल संस्थान की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी.
डॉ. बिधान चंद्र राय को उनके काम के लिए भारत रत्न से नवाजा गया