नई दिल्लीः प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसदों द्वारा कई तरह के खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी के निर्देश के बाद वसंत कुंज वार्ड से नवनियुक्त निगम पार्षद जगमोहन मेहलावत ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें महरौली विधानसभा से कई टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जोड़ना है ताकि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके. साथ ही साथ उन्हें आम जीवन में कैसा व्यवहार करना चाहिए, खेल के मैदान पर इसकी शिक्षा भी दी जाती है. (Councilor of Vasant Kunj Jagmohan Mehlawat organized cricket tournament)
इस दौरान बुधवार सुबह से ही पूरे क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी मैदान में पहुंच गए थे. एक तरफ सभी खिलाड़ियों ने और बल्ले से अपना दम दिखाया वहीं दूसरी तरफ निगम पार्षद जगमोहन मेहलावत ने भी ग्राउंड मे उतरकर बल्ले से अपने खेल भावना को दिखाया कि कैसे वह आज भी फिट है और स्पोर्ट्स के प्रति उनका समर्पण उनके इस खेल भावना को देखकर ही लगाया जा सकता है.