नई दिल्ली:कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार लोग सामने आ रहे हैं.ग्रेटर कैलाश इलाके में निगम पार्षद शिखा राय एक एनजीओ के साथ मिलकर लोगों की मदद में जुटी हैं. शिखा राय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राशन किट बांटे.
शिखा राय ने बताया गरीब लोग लॉकडाउन के चलते बेघर हो गए हैं. ऐसे में लगातार वे लोगों की मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और समाधान एनजीओ की टीम मिलकर जरूरतमंदों के बीच राशन किट का वितरण कर रही है.
निगम पार्षद ने एनजीओ के साथ मिलकर जरूरतमंदों को बांटा राशन. वहीं समाधान एनजीओ की डायरेक्टर अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दिल्ली को बेहाल कर दिया है और कई लोगों की रोजी-रोटी भी छिन गई है. ऐसे में उन्होंने अपने एनजीओ और निगम पार्षद के साथ मिलकर आज इलाके में जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किया है.
नई दिल्ली जिला के बीजेपी अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी की तरफ से पार्टी का कार्यकर्ता और पदाधिकारी अलग-अलग इलाकों में जाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी की तरफ से हर रोज अलग-अलग इलाकों में अन्य प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
पढ़ें-दिल्ली का डबास गांव: 25 दिन में 42 मौतें, नहीं है कोरोना टेस्टिंग की सुविधा