दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेवा सप्ताह: पार्षद मनोज महलावत ने किशनगढ़ गौशाला में की गाय की सेवा - पार्षद मनोज महलावत

दिल्ली के किशनगढ़ की गौशाला में सेवा सप्ताह अभियान के तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने गायों का चारा और गुड़ खिलाया. सेवा सप्ताह के तहत जहां एक तरफ देशभर में इंसानों की सेवा की जा रही है.

Sewa Saptah Kishangarh Gaushala
सेवा सप्ताह

By

Published : Sep 20, 2020, 6:31 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी की तरफ से देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह अभियाना चलाया जा रहा है. इसके तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने किशनगढ़ गौशाला में गायों की सेवा की. उन्हें हरा चारा और गुड़ खिलाया. साथ ही साथ गौशाला में गाय की सेवा करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया.

गौशाला कर्मचारियों को सम्मानित किया

सेवा सप्ताह में की गायों की सेवा


सेवा के अनेक रूप होते हैं. वो चाहे इंसान के लिए हो या जानवर का. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी का सेवा सप्ताह में ये अनेक रूप सेवा का दिखने को मिल रही है. दिल्ली के किशनगढ़ की गौशाला में सेवा सप्ताह अभियान के तहत वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत ने गायों का चारा और गुड़ खिलाया. सेवा सप्ताह के तहत जहां एक तरफ देशभर में इंसानों की सेवा की जा रही है. वहीं गाय की सेवा करने वाले लोगों को भी मनोज महलावत ने सम्मानित किया.

वसंत कुंज के पार्षद मनोज महलावत सेवा सप्ताह के पहले दिन से ही अपने क्षेत्र में अलग-अलग तरह से सेवा देते आ रहे हैं. पहले इंसानों के लिए सेवा करते आ रहे थे, तो वहीं अब गौ सेवा कर सेवा सप्ताह में अपना योगदान दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details