नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं दिल्ली में इसके मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे दिल्ली प्रशासन और अधिक मुस्तैद हो गया है. इसी क्रम में दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थानीय पार्षद आरती यादव संक्रमण की जगहों पर हर रोज सैनेटाइज करा रही है ताकि वहां रहने वाले लोग सुरक्षित रहें.
लॉकडाउन 3.0: महरौली में पार्षद संक्रमित जगहों पर करवा रही हैं सैनिटाइजेशन - साउथ दिल्ली में सैनिटाइजेशन
दक्षिणी दिल्ली महरौली में पार्षद आरती यादव द्वारा कोरोना संक्रमण जगहों को हर दिन सैनेटाइज किया जा रहा है. साथ ही लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. जिससे वहां रहने वाले लोग सुरक्षित रहें.
महरौली में सैनेटाइजेशन
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
पार्षद कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद ही इलाके में सैनिटाइजेशन करवा रही है. साथ ही सबसे अपील भी कर रही हैं कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घरों से बाहर ना निकलें. जिससे इस महामारी से बचा जा सकें.
Last Updated : May 15, 2020, 3:42 PM IST