नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर(Chhatarpur) क्षेत्र में स्तिथ जहां मैदानगढ़ी के इग्नू रोड(IGNOU Road delhi) पर पिछले 4 दिनों से नाला लगातार ओवरफ्लो होने के कारण पूरी सड़क लबालब गंदे पानी से भरी हुई थी. जिससे यहां गंदगी के साथ लोग गंदी बदबू से भी काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में स्थानीय पार्षद नें संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की और उसकी सफाई कराई.
ये भी पढ़ें:-Prem Nagar: जल्द दूर होगी सीवर की समस्या, 500 करोड़ की लागत से हुई शुरुआत