नई दिल्ली: दक्षिणी पश्चिमी जिले की मुनिरका वार्ड के निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने मौजूदा स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस पर आरोप लगाते हुए इलाके में काम ना करवाने का आरोप लगाया.
निगम पार्षद ने महिला विधायक प्रमिला टोकस पर काम नहीं करने का लगाया आरोप - arvind kejriwal govt
निगम पार्षद टोकस ने कहा कि रोड कटिंग का ₹1 भी विधायक प्रमिला टोकस ने जमा नहीं किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक सोशल मीडिया के जरिए हम लोगों पर आरोप लगाती हैं.
निगम पार्षद टोकस ने कहा कि रोड कटिंग का ₹1 भी विधायक प्रमिला टोकस ने जमा नहीं किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक सोशल मीडिया के जरिए हम लोगों पर आरोप लगाती हैं साथ ही उन्होंने यह कहा कि अगर मेरे दावे को विधायिका खारिज कर देती हैं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा.
साथ ही मुनिरका वार्ड से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने कहा कि पहले 2 साल तक हम लोगों को केजरीवाल सरकार की तरफ से पैसे मिले थे तो हम लोगों ने खूब विकास कार्य करवाया था और हमारे पास फंड नहीं है तो हम लोग विकास कार्य करवाने में असमर्थ हैं अगले 2 सालों में दिल्ली में निगम को चुनाव होंगे और अभी से ही लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली में नगर निगम की चुनाव नहीं हो जाते.