नई दिल्ली:भाजपा के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि वो अपने वार्ड को आने वाले नगर निगमों के चुनाव से पहले सबसे साफ और अच्छा वार्ड बनाकर ही दम लेंगे. इसके लिए दिन रात काम करना पड़े तो भी करेंगे. उन्होंने कहा है कि एक निगम पार्षद को अपने वार्ड में काम कराने के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है. लेकिन अभी मुझे 25 लाख की राशि प्राप्त हुई है और अभी 25 लाख की राशि बची है. हमारे पास वक्त भी कम है लेकिन इसके बाद भी में अपने इलाके में विकास कार्य नहीं रुकने दूंगा.
सैदुल्लाजाब को सबसे साफ और अच्छा वार्ड बनाकर ही दम लूंगा :संजय ठाकुर - दक्षिण दिल्ली भाजपा के निगम पार्षद एमसीडी विकास कार्य
साउथ दिल्ली के सैदुल्लाजाब से भाजपा के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रही है. अगर दिल्ली सरकार ने एमसीडी के बकाया 13,000 करोड़ रुपये दिए होते तो आज एमसीडी की हालत इतनी खराब ना होती. लेकिन फिर भी निगम पार्षद दिल्ली को साफ व सुथरा बनाने का सहयोग कर रहे हैं.
भाजपा के निगम पार्षद संजय ठाकुर
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन: सफाई निगरानी समिति की बैठक में कूड़ा प्रबंधन पर हुई चर्चा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति करती है. जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली काफी पीछे चली गई है और केजरीवाल सरकार ने एमसीडी का 13,000 करोड़ रुपये का फंड रोक रखा है. अगर वह फंड हमें मिल जाता है तो हमारे इलाके में विकास भी काफी ज्यादा हो सकता था. आज हम इलाके में लोगों को क्या जवाब दें कि केजरीवाल सरकार हमें काम नहीं करने दे रही.