नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आया नगर के निगम पार्षद वेदपाल के मुताबिक लगभग 300 से 400 मजदूरों को उनको घर पहुंचाने का काम किया है. उनके इलाके में ठहरे हुए सभी प्रवासी मजदूरों को इन्होंने अपने बस से ले जाकर डिप्सार कॉलेज में मेडिकल कराया, उसके बाद खाने का पैकेट और पानी देकर उन सबको रवाना किया.
आया नगर: निगम पार्षद ने अपने इलाके के प्रवासी मजदूरों को भेजा उनके घर - Congress leaders news
आया नगर के निगम पार्षद वेदपाल के मुताबिक लगभग 300 से 400 मजदूरों को उनको घर पहुंचाने का काम किया है.
अपने इलाके के प्रवासी मजदूरों को भेजा उनके घर
कांग्रेस निगम पार्षद वेदपाल कहना है कि जो मजदूर फंसे हुए हैं, हमारी कोशिश है कि हम उन लोगों को जल्द से जल्द उनके घर भेज दें. लोग दिल्ली में तो आराम से रह रहे हैं लेकिन हर कोई घर जाने की चाहत में है और सब लोग कोशिश कर रहे हैं कि हम लोग जल्द से जल्द घर पहुंच जाएं.
इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हमारे इलाके में जितने लोग रहते हैं हम जल्द से जल्द उन लोगों को उनके घर पहुंचा दे.