दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इग्नू रोड पर निगम पार्षद संजय ठाकुर ने दुकानों को कराया सैनिटाइज - पार्षद संजय ठाकुर सैनिटाइजेशन

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीजेपी के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने खुद मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच निगम पार्षद ने दिल्ली के इग्नू रोड पर दुकानों के आगे सैनिटाइजेशन शुरू कराया.

corporation councilor sanjay thakur sanitizes ignou road shops
पार्षद संजय ठाकुर सैनिटाइजेशन

By

Published : Apr 23, 2021, 9:29 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं अब जमीन पर उतर आई है. इसी बीच सैदुल्ला जाब से बीजेपी के निगम पार्षद संजय ठाकुर ने खुद मोर्चा संभाला और इग्नू रोड पर दुकानों के आगे सैनिटाइजेशन का काम शुरू कराया. उनके साथ एमसीडी के सफाई कर्मी भी मौजूद हैं.

निगम पार्षद संजय ठाकुर ने दुकानों को कराया सैनिटाइज

मीडिया से बात करते हुए निगम पार्षद संजय ठाकुर ने बताया कि यह बीमारी काफी खतरनाक और घातक है. हम माता रानी से यही कामना करते हैं कि इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म करने की कृपा करें. इतना ही नहीं संजय ठाकुर ने कहा है कि वह अपने इलाके में जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं.

यह भी पढ़ेंः-मेयर जयप्रकाश ने सदर बाजार इलाके में दुकानों को किया सैनिटाइज, लोगों से की अपील

उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले रहें हैं और एमसीडी के सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाई जा रही है. साथ ही सैनिटाइजेशन का काम भी करवाया जा रहा है. वहीं दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details