नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता इस कोरोना (Corona) आपदा में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. यह तस्वीर राजधानी दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) विधानसभा क्षेत्र के एमसीडी स्कूल (MCD School) की है. जहां पर गुरुवार को नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी (MP Meenakshi Lekhi), नई दिल्ली जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, निगम पार्षद (Municipal Councillor) भगत सिंह टोकस और युवा मोर्चा के नेता करन बंका ने करीब 150 लोगों को 15 दिन का राशन (Ration) वितरित किया.
बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से दवा, मास्क सैनिटाइजर, राशन और पका हुआ भोजन इत्यादि सामान जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा चुके हैं.
इसी बीच मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे होने पर देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से नेता, सांसद और मंत्री शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर "सेवा ही संगठन" (Seva hi sangathan) के तहत अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की मदद कोई खाना खिलाकर कर रहा है तो कोई दवा देकर कर रहा है. इस दौरान सांसद मीनाक्षी लेखी (MP Meenakshi Lekhi) पहुंची.
ये भी पढ़ें-उत्तर पूर्वी दिल्ली में अस्पताल के बाहर खाना किया गया वितरित