नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुनिरका से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस की माने तो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस समय कोई दवाई नहीं है, लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़ा बहुत ही लाभदायक है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए निगम पार्षद ने मुनिरका गांव में बांटा काढ़ा - रोगों से लड़ने की शक्ति
राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को लेकर मुनिरका से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने ग्रामीणों में काढ़ा बांटा, जिससे सभी स्वस्थ रह सके और उनकी रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ सके.
निगम पार्षद ने मुनिरका गांव में बांटा काढ़ा
साथ ही उन्होंने बताया कि आज से हम लोग हर हफ्ते ढाई सौ लोगों को काढ़ा बांटेंगे और जिसमें अलग-अलग अस्पतालों के डॉक्टर से भी मौजूद रहेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि आज उन्होंने करीब 22 लोगों को मुफ्त में काढ़ा बांटा. भगत सिंह टोकस की माने तो काढ़ा पीना हमारे लिए वैसे ही फायदेमंद हैं, चाहे कोई बीमारी हो या ना हो. लेकिन अगर इस वक्त काढ़ा पीते हैं तो इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहेगा और हम कोरोना को हरा पाएंगे.