दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: IGI एयरपोर्ट पर चीन-जापान से आए 4 फ्लाइट्स के यात्रियों की हुई जांच - संक्रमण

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर चाइना और जापान से आई 4 स्पेशल फ़्लाइट के यात्रियों की जांच की व्यवस्था की गई है. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार चाइना और जापान से दिल्ली आने वाली फ्लाइटों में कोरोना संक्रमित यात्री होने की काफी संभावना है.

Passengers of four flights from China and Japan examined at IGI Airport
IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच

By

Published : Mar 11, 2020, 7:09 PM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पर चाइना और जापान से आई 4 स्पेशल फ़्लाइट के 883 यात्रियों की स्मूथ क्लीयरेंस के लिए इंडियन कस्टम ने दिल्ली कस्टम के अधिकारियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया.

IGI एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच

फ़्लाइट से उतरने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच की गई. कस्टम प्रवक्ता के अनुसार चाइना और जापान से दिल्ली आने वाली फ्लाइटों में कोरोना संक्रमित यात्री होने की काफी संभावना है, जिसके कारण कस्टम अधिकारी फ्लाइट से उतरने वाले सभी यात्रियों और उनके सामान की जांच कर रहे हैं.

जांच सफल बनाने के लिए लगाई गई मशीन

इस जांच को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए जीएमआर द्वारा रनवे एरिया पर सामानों की चेकिंग करने के लिए मशीन भी लगाई गई है. बता दें कि चाइना और जापान से आए 883 यात्रियों में से 842 यात्री भारतीय हैं जबकि 41 विदेशी यात्री हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details