नई दिल्ली:कोरोना के मामले दिल्ली में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई गई है. दिल्ली के कई इलाकों में टेस्टिंग के लिए सेंटर बनवाए गए हैं. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के देवली गांव में भी आम लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. ईटीवी भारत की टीम सेंटर पहुंची और वहां जाकर जायजा लिया.
290 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
साउथ दिल्ली के देवली इलाके की नई बस्ती में एक्सपोर्ट एनक्लेव में कोरोना कैंप लगाया गया. यहां पर अभी तक 290 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से एक पॉजिटिव निकला. सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इस दौरान वार्ड नंबर-76एस की निगम पार्षद अनीता सिंघल ने बताया कि आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट हरेंद्र कुमार खन्ना और एसडीएम राकेश कुमार के सहयोग के बाद यहां पर दूसरी बार कोरोना टेस्टिंग करवाई गई. उनका कहना है कि इसमे आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट राकेश चौहान का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.