नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों में बीच दिल्ली वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का ग्रोथ रेट तेजी से नीचे आई है. इसके साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर भी लगातार बढ़ते हुए 71 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है. जबकि इससे होने वाली मौतों के प्रतिशत में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है.
करीब एक महीने पहले तक विशेषज्ञों का अनुमान था कि जुलाई महीने में दिल्ली में कोरोना विस्फोट की स्थिति आ जाएगी और मरीजों की संख्या साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी. लेकिन वर्तमान में यह अभी जहां एक लाख से भी कम है, वहीं पिछले 15 दिनों के आंकड़े देखें तो दिल्ली में कोरोना के नए मरीजों के सामने आने के मामले में भी गिरावट नजर आ रही है. 10 दिन पहले तक जहां दिल्ली में कोरोना मरीजों के मिलने की ग्रोथ रेट पांच प्रतिशत थी, वहीं अब ये दर केवल 2 प्रतिशत तक आ गई है. वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है, जो अब बढ़ता हुआ 71 प्रतिशत से भी ऊपर जा चुका है.
मृत्यु दर में भी हो रही है कम