दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ये है स्मार्ट सिटी नई दिल्ली का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, जानिए कैसे करेगा काम

NDMC ने कई तरह की नागरिक सुविधाओं को ऑटोमेटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ दिया है. यह सिस्टम कैसे काम करता है ? इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम की रूपरेखा तैयार करने वाले एवं इस पर निगरानी रखने वाले NDMC के सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर गौरी नाथ अग्रवाल से ने बताया है. पढ़िए पूरी खबर.

नई दिल्ली का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर !
नई दिल्ली का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर !

By

Published : Oct 3, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) नई दिल्ली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए हर सिस्टम को स्मार्ट बना रही है. क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए और अपने किसी काम के लिए उन्हें दफ्तरों का चक्कर लगाने, बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने, गंदगी को स्मार्ट तरीके से ऑटोमेटेड सिस्टम से निपटाने और प्रदूषण की समस्या से पीड़ित दिल्ली वालों को राहत देने के लिए सब कुछ ऑटोमेटेड कर दिया गया है. NDMC ने इस तरह की नागरिक सुविधाओं को ऑटोमेटेड इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ दिया है.


NDMC के एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर गौरीनाथ अग्रवाल बताते हैं कि NDMC का यह केंद्र नए डिजिटल युग में नागरिक सेवाओं की पहुंच और डिलीवरी की निगरानी और ट्रैकिंग में सुधार करने के लिए नई टेक्नोलॉजी का एक स्मार्ट पैकेज है. इसकी शुरुआत आम लोगों के हित में निरंतर उपयोगी उचित प्रदर्शन के लिए इन उच्च तकनीकी परिसंपत्तियों का रखरखाव नागरिक निकाय द्वारा स्मार्ट तरीके से सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से की गई है.

नई दिल्ली का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर !


यह स्मार्ट कदम अब स्मार्ट तरीके से नागरिक सेवाओं की डिलीवरी की निरंतर निगरानी और ट्रैकिंग के लिए एक बेहद उपयोगी उपकरण के रूप में काम करेगा.
NDMC की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य नागरिक सेवाओं की दक्षता में वृद्धि, सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाना और निवासियों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता को बढ़ावा देकर इनके प्रशासन में उपयुक्त सुधार करना है.

ये भी पढ़ें-रोटेशन पॉलिसी ने बढ़ाई पार्षदों की चिंता, दलबदल करने वाले पार्षदों को हो सकता है नुकसान !



दिल्ली के सभी नागरिक निकायों में ऐसा कमांड और कंट्रोल केंद्र, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 65 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. प्रथम चरण में NDMC की 20 तरह की सेवाओं जैसे- ठोस कूड़ा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, इलेक्ट्रिक और वॉटर बिलिंग आदि को इस प्लेटफॉर्म पर एकीकृत किया गया है.

स्मार्ट सिटी का कमांड सेंटर

यह डिजिटल स्क्रीन के ग्लास के सिंगल पेन पर इन सेवाओं का वास्तविक समय के अनुसार डेटा और उसका पिछला डेटा प्रदान करने में मदद करेगा, जो इन सेवाओं को उपयोगी बनाने में प्रशासन के लिए सहायक होगा.

सुपरिन्टेन्डेन्ट इंजीनियर ने बताया कि इसमें अभी और सेवाओं को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा. मेसर्स L&T ने IOT के क्षेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए मजबूत ICT के बुनियादी ढांचे से NDMC के लिए इस एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र को स्थापित किया गया है.

कंट्रोल एंड कमांड सेंटर

ये भी पढ़ें-Positive Bharat Podcast: अक्रूर जी की ऐसी थी शख्सियत, भगवान श्रीकृष्ण भी मानते थे गुरू


उच्च टेक्नोलॉजी से बनाया गया यह केंद्र नई दिल्ली क्षेत्र में व्यापक रूप से तैनात कई प्रयोग और सेंसर की जानकारी एकत्र करके पालिका परिषद में नीति एवं निर्णय निर्माताओं के लिए एक उपयुक्त परिदृश्य के साथ कार्रवाई योग्य जानकारी प्रदान करेगा. कमांड सेंटर से प्राप्त एकीकृत डेटा के विश्लेषण से कई समस्याओं का समाधान तुरंत हो जाता है.

कमांड सेंटर पर निगरानी और मॉनिटरिंग का काम 24 घंटे और सातों दिन (24X7) जारी रहेगा. यहां सारी सूचनाएं, जानकारी और स्टेटस एक ही सिंगल डैशबोर्ड के माध्यम से एक्सेस किए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह केंद्र NDMC को किसी एक विषय या क्षेत्र के बारे में या किसी संकट की घड़ी में स्थिति से निपटने के लिये कई विभागों या एजेंसियों को तेजी से निर्णय लेने और एकसूत्री कार्रवाई करने में सक्षम बनाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details